-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु, किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा- यहां पढ़े
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) पीटर हॉफ में शुरू हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में शिमला में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार बंदिशे बढ़ा सकती है। शादी, धर्मिक समारोह में भीड़क कम करने को लेकर निर्णय लिया जा सकती है। खास तौर पर जनसभाओं पर भी रोक लग सकती है। सीएम जयराम का मानना है कि शादियों व अन्य समारोह कोरोना के बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है।
- प्रदेश में अभी 30 अगस्त तक स्कूल बंद है। इसलिए कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूलों-कॉलेजों में पहली सितंबर से नियमित कक्षाएं लगने के आसार भी कम हैं। एसी हालत में कोरोना के मामले बढ़ने पर ऑनलाइन पढ़ाई को ही जारी रखने संबंधी फैसला आज सरकार ले सकती है।
- इसके अलावा शिक्षा विभाग ने स्कूलों में दसवीं और जमा दो कक्षा के छात्रो और कॉलेजों में सप्ताह में तीन-तीन दिन के लिए स्कूल बुलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अब आज कैबिनेट की बैठक में यह तय होगा कि छात्रों को स्कूल बुलाना है या नहीं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस स्कूल ने उड़ाई सरकार के आदेशों की धज्जियां, छात्रों को बुलाया
- हिमाचल में प्रवेश के लिए जयराम सरकार ने फिर से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की शर्त लागू कर दी है। इसके अलावा प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा होना स्वाभाविक है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags