- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार की अगली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) 23 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रदेश सचिवालय शिमला (Shimla) में होगी। इससे पहले यह बैठक 22 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर 23 फरवरी को कर दिया गया है। सचिवालय सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी की कर दी है।
23 फरवरी की कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग हिमाचल में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को लेकर प्रस्तुति देगा। इसके अलावा भी कैबिनेट में शिक्षा परिवहन और स्वास्थ्य संबंधी फैसलों पर चर्चा हो सकती है। कैबिनेट बैठक में चर्चा का मुख्य विषय बजट सत्र (Budget session) भी रह सकता है। बता दें कि 26 फरवरी से शुरू हो रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
- Advertisement -