-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, पीएम मोदी दौरे सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
शिमला। हिमाचल में जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) आज होगी है। पिछले 15 दिन में यह यह तीसरी कैबिनेट बैठक होगी। कल होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चंबा दौरा भी मुख्य मुद्दा होगा। वहीं प्रदेश सरकार चुनाव से पहले कर्मचारी वर्ग को खुश करने के लिए कदम उठा सकती है। बता दें कि प्रदेश में एनएचएम कर्मचारी (NHM Employees) पॉलिसी बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके आलावा जिला परिषद कर्मचारी भी उन्हें पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित करने की मांग कर रहे हैं। चुनावी समय में सरकार इन दोनों वर्गों को खुश कर सकती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दो IAS को सौंपा अतिरिक्त प्रभार, दो HAS किए इधर से उधर, आदेश जारी
हालांकि जिला परिषद कर्मचारियों को सरकार ने पहले ही संशोधित वेतनमान दे दिया है, लेकिन उनकी विभाग में समायोजन की मांग अभी पूरा नहीं हो सकी है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली के संबंध में भी बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। पीएम मोदी (PM Modi) अपने चंबा दौरे के दौरान दो हाइडल प्रोजेक्टों का शिलान्यास और एक का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) का भी वर्चुअल शिलान्यास कर सकते हैं। इस बैठक में विभिन्न बजट घोषणाओं को लागू करने के बारे में भी फैसले होंगे। वहीं कल की कैबिनेट बैठक में कई स्कूलों सहित स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड करने के साथ ही सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group