-
Advertisement
Breaking: पंचायत चुनाव से पहले इस दिन होगी Jai Ram Cabinet, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
शिमला। जयराम सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) 15 जनवरी को प्रस्तावित है। इस बैठक में स्कूलों को खोलने से लेकर प्रदेश में फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आई है। जिसके चलते कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने पर चर्चा हो सकती है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी कुछ दिन पहले स्कूल खोलने के संकेत दिए थे। वहीं, प्रदेश में लगातार फैल रहा बर्ड फ्लू (#Bird_flu) भी सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। जिस पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: #CMJairam ने दिए निर्देश- छोटे-छोटे कारण मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट निर्माण में ना बने बाधा
15 जनवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में बजट सत्र (Budget session) को लेकर भी फैसला हो सकता है। बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 29 जनवरी से बजट सत्र का एलान किया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी बजट सत्र के आयोजन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। वहीं, कोविड की वजह से पिछला बजट सत्र भी बीच में ही रोकना पड़ा था और शीत सत्र भी नहीं हो पाया था। ऐसे में अब सरकार पर इस बार के सत्र को पूरा चलाने और लंबे समय से विभिन्न मांगों और चर्चाओं को लेकर सदन के इंतजार में बैठे विधायकों को समय देने को लेकर दबाव है।