-
Advertisement
सुक्खू सरकार के ये कैबिनेट मंत्री बोले, आखिरी छह महीने में प्रदेश की भोली जनता को क्यों ठगा
शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की पूर्व जयराम सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीनों में बिना बजट का प्रावधान किए 920 संस्थान खोले और स्तरोन्नत किए। यह कार्य केवल राजनीतिक लाभ लेने की मंशा से किया गया। साढ़े चार साल तक जयराम सरकार कहां सोई रही। आखिरी आधे साल में नए संस्थान खोलकर प्रदेश की भोली जनता को ठगने का काम किया गया।
कांग्रेस सरकार में व्यवस्था परिवर्तन के मददेनजर हो रहे निर्णयों से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी बौखलाए हुए हैं। प्रदेश में बीते पांच साल ठग सरकार चलती रही, जिसने आम जनता और युवाओं को हर मामले में ठगने का काम कार्य किया। अगर प्रदेश में नए संस्थानों की जरूरत थी, तो सरकार ने साढ़े चार साल में क्यों नहीं खोले। कांग्रेस सरकार संस्थान खोलने के विरोध में नहीं है। जहां संस्थानों की वास्तव में जरूरत है, वहां बजट के प्रावधान के साथ संस्थान खोले जा रहे हैं। जहां संस्थान खोलना जरूरी नहीं थे और राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए खोले गए, उन्हें बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। यह प्रदेश की जनता पर ही वित्तीय बोझ डाल रहे थे।
व्यवस्था परिवर्तन के तहत हो रहे निर्णयों से पूर्व सीएम जयराम और भाजपाई बौखलाए हुए
विक्रमादित्य सिंह व सुंदर सिंह ने कहा कि सीएम पहले कह चुके हैं, जिस जगह संस्थानों की जरूरत होगी, उस स्थान पर बंद किए गए कार्यालयों को बहाल किया जाएगा। सरकार बंद किए गए संस्थानों की व्यवहार्यता जांच रही है। कांग्रेस सरकार के पहले आम बजट में वित्तीय प्रावधानों के साथ बंद किए गए जरूरी संस्थानों को दोबारा खोलने का निर्णय लिया जाएगा। पूर्व जयराम सरकार की तरह कांग्रेस सरकार लोगों को ठगेगी नहीं।
विक्रमादित्य, सुदंर ने जयराम से पूछे ये सवाल
-कर्मचारियों को एरियर के चार हजार 430 करोड़ रुपये न देकर क्यों ठगा
पेंशनर्स को 5 हजार 226 करोड़ रुपये न देकर क्यों ठगने का काम किया
-पेंशनर्स और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के 1000 करोड़ देकर न देकर क्यों ठगा
-बिना बजट के आखिरी छह महीनों में 920 संस्थान खोलकर और स्तरोन्नत कर 5000 करोड़ का वित्तीय बोझ डालना, क्या जनता को ठगना नहीं है।
पडडल मैदान की रैली से हो रही जयराम को पीड़ा
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पड्डल मैदान में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का दिया भाषण इसलिए जयराम ठाकुर को चुभ रहा है, चूंकि अपने जिले मंडी में बल्ह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और शिव धाम ना बना पाना पूर्व सीएम की सबसे बड़ी विफलता है। वह इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए बजट का प्रावधान नहीं कर पाए।