-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी का मौका, 4 फरवरी को यहां होंगे कैंपस साक्षात्कार
नाहन। हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला सिरमौर (Sirmaur) में 80 युवाओं की भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जितेंद्र बिंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज निक्सी लेबोरेटरी तथा मैसर्ज अल्फा कंटेनर, कालाअंब जिला सिरमौर द्वारा 80 पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 4 फरवरी को कैंपस साक्षात्कार (Campus interview) का आयोजन किया जाएगा। यह साक्षात्कार सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय नाहन में होंगे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद
20 से 30 आयु वर्ग के युवा ले सकते हैं भाग
जितेंद्र बिंद्रा ने बताया कि मैसर्ज निक्सी लेबोरेटरी को आठवीं से 12वीं कक्षा, आईटीआई पास, मैसर्ज अल्फा कंटेनर कंपनी को 12वीं पास अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इन अभ्यर्थियों की आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा 10,500 रुपए न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा।
यह प्रमाण पत्र लाएं साथ
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 4 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय नाहन (District Employment Office Nahan) में आयोजित हो रहे कैंपस इंटरव्यू के दौरान अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) व अन्य जरूरी प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लाएं।