-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी का मौका, 327 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे इंटरव्यू
नालागढ़। हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में 327 पदों पर भर्ती (327 Post Recruitment ) होने जा रही है। चयनित युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व नालागढ़ (Nalagarh) में नौकरी करने का मौका मिलेगा। इसके लिए 30 दिसंबर को कैंपस साक्षात्कार (Campus interviews) का आयोजन किया जाएगा। यह कैंपस साक्षात्कार उप.रोजगार कार्यालय नालागढ़ में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड, मै. रेकिट बेंकिसेर हेल्थकेयर लिमिटेड, मै. स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड, मै. सेंटिस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और मै. माइक्रो तुरनेर्स-6 लिमिटेड कंपनियों में इन 327 पदों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें:शिमला में बिजनेस डेवलमेंट एग्जीक्यूटिव के पदों पर हो रही भर्ती, जाने कब हैं इंटरव्यू
इन पदों के लिए होने वाले कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) आठवी 10वीं और 12वीं रखी गई है। इसके अलावा बी.फार्मा, एमएससी माइक्रो बायोलॉजी, आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिकल एंड प्लास्टिक टेक्नोलॉजी ट्रेड व निर्धारित अवधि का अनुभव तय किया गया है। इन पदों के लिए इसी आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा। रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधित सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित उप-रोजगार कार्यालय नालागढ़ में 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकरी के लिए फोन नंबर 01792-227242 पर संपर्क कर सकते हैं।