-
Advertisement
Kangra: जवाली में इस दिन होगा कैंपस इंटरव्यू, 457 पदों पर होगी भर्ती
कांगड़ा। हिमाचल (Himachal) में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों सुनहरा मौका है। प्रदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनी एचएमपीए लिमिटेड (HMPA Limited) विभिन्न श्रेणियों के 457 पदों को भरने के लिए 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ग्राम पंचायत हार तहसील जवाली जिला कांगड़ा में कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) का आयोजन करने जा रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश शर्मा ने बताया कि इनमें ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer), पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) या इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटीआई इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स (Mechanical Electronics) के 80 पद, जनरल हेल्पर के 92 पद, (सीएनसी ऑपरेटर) कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल के 40 पद, (वीएमसी ऑपरेट) वर्टिकल मशीन कंट्रोल के 20 पद, सिविल प्लेसमेंट ऑफिसर के 122 पद, सिविल सिक्योरिटी गार्ड के 67 पद, एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 36 पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाने हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान (सीटीसी) जीपी 9,000 से लेकर 20,400/- तक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal : मल्टीनेशनल कंपनी ने 87 अभ्यर्थियों का किया चयन, तीन दिन में देनी होगी ज्वाइनिंग
कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा (60) क्रमांक और कंप्यूटर नॉलेज (Computer Knowledge) (20) क्रमांक के आधार पर और पर्सनल इंटरव्यू 20 क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है। बता दें कि कंपनी प्रबंधन ने यहां स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी कैंपस इंटरव्यू में नियुक्त किए जाएंगे, उन्हें 1,050 आवेदन शुल्क, परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिलने के बाद ज्वाइनिंग शुल्क उसी दिन चुकता करना होगा। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को कैंटीन सुविधा, सब्सिडाइज्ड फूड, नाइट ड्यूटी भत्ता (Night Duty Allowance) 500 रुपये, यूनिफॉर्म, शूज, ईएसआई (ESI) सुविधा, पीएफ सुविधा, बोनस ओवरटाइम, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), मेडिकल इंश्योरेंस, मेडिकल क्लेम, अटेंडेंस अलाउंस 1,000 रुपये भी दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे का ओवरटाइम 80/- रुपए अलग से दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम 8 घंटे ही रहेगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: ऊना में 100 पदों पर होगी भर्ती, वेतन के साथ एक हजार मिलेगा कौशल विकास भत्ता
वहीं, ग्राम पंचायत के प्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार हुए युवाओं के लिए यह बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। यह कैंपस इंटरव्यू हिमाचल मेनपावर एसोसिएशन लिमिटेड सुंदरनगर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एचएमपीए लिमिटेड कंपनी ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से मल्टीनेशनल कंपनियों को रोजगार देने के लिए बुलाया है। मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा चयन किए गए अभ्यर्थियों को उसी दिन नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे और 19 अप्रैल को कंपनी के प्लांट में ज्वाइनिंग देंगे।
सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फीट 6 इंच, वजन 55 किलोग्राम, छाती 31-32 इंच होनी अनिवार्य है। हॉस्पिटल अथॉरिटी द्वारा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (Medical Fitness Certificate) और पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police character certificate) साथ में अवश्य लाएं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग निर्धारित की गई है। नियुक्त किए गए अभ्यर्थी अलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज ,चेकमेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड, एमटी ऑटोक्राफ्ट लिमिटेड, हिम्मत टेक्नो पोरिंग इंडिया लिमिटेड, स्विफ्ट सिक्योरिटी ,G4S सिक्योरिटी, पैराग्रीन गार्डिंग इंडिया लिमिटेड, स्टार सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में ज्वाइनिंग देंगे। कंपनी ने स्पष्ट कहा है कि कैंपस इंटरव्यू में वही अभ्यर्थी आएं, जिन्हें रोजगार की बेहद जरूरत हो। यह भर्ती कोविड-19 को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग में ही पूरी की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र हिमाचल प्रदेश के बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, पिंजौर, कांगड़ा (Kangra), कुल्लू, ऊना, चंबा (Chamba), शिमला, बिलासपुर, मंडी (Mandi) व हमीरपुर जिले में कहीं भी दिया जा सकता है। कैंपस इंटरव्यू में सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची कंपनी प्रबंधन संबंधित रोजगार कार्यालय को प्रेषित कर देगा। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी के (एचआर) एग्जीक्यूटिव के नंबरों 62302-56177, 82193-18540, 86268-38204 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group