-
Advertisement
सीएम का ऐलान: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के उम्मीदवारों को मिलेगी निशुल्क परिवहन सुविधा
शिमला। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Himachal Police Recruitment Written Exam) रद्द होने के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है। सीएम जयराम ठाकुर ने लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क परिवहन की सुविधा (Free Transport Facility) प्रदान करने की घोषणा की है। सीएम जयराम ने कहा कि अभ्यर्थी को परिवहन निगम की बसों (HRTC Bus) में परीक्षा में बैठने के लिए जारी किया गया अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का दलाल दिल्ली से गिरफ्तार, अब होंगे बड़े खुलासे
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा (Written Exam) की तिथि घोषित की जाएगी। बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में खासा रोष है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच के लिए 6 सदसीय कमेटी भी गठित की गई है। मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र एक हजार से भी ज्यादा लोगों में बंटा था। यह प्रश्न पत्र 6 से 8 लाख में बिका था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…