- Advertisement -
लक्की शर्मा /जोगिंदरनगर। मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे में कोटरोपीके पास एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे जल शक्ति विभाग मंडल मंडी में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत केश कुमार निवासी जोगेंद्रनगर गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घायल को सिविल अस्पताल पधर में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया है।
राकेश कुमार अपनी कार (HP-29B-9008) में सवार हो कर मंडी से अपने घर जोगिंद्रनगर आ रहे थे कि कोटरोपी में उनकी कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा किन कारणों से हुआ, यह अभी यह ज्ञात नहीं हो पाया है।स्थानीय ग्रामीणों ने राकेश कुमार को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद राकेश कुमार को सिविल अस्पताल पधर में प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया है।
- Advertisement -