-
Advertisement
Live:हिमाचल के पागल नाले में आया दबादब मलबा- Car दबी, हाईवे हुआ Total बंद
शिमला। हिमाचल में मौसम के बिगड़े तेवर डरा रहे हैं। मई के महीनों में लोगों नवंबर व दिसंबर का अहसास हो रहा है। प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर ( District Kinnaur) में ताजा बर्फबारी ( Snowfall) हो रही है। जिला में टापरी के पास पागलनाला में मलबा आ गया। इस मलबे में एक कार (car)भी दब गई। मलबा एनएच -5 पर आया है , जिसके चलते यातायात यहां पर बंद हो गया है। एडसीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह एनएच-05( NH-5) पर पागल नाला में मलबा आया, जिसमें एक कार दब गई। लेकिन मलबे में दबी गाड़ी को निकाल लिया गया है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। अभी भी यहां पर मलबा आ रहा है। लाहुल स्पीति में दुर्गा माता मंदिर के पास केलांग मुख्य प्रवेश द्वार नीचे गिर गया है। इसके चलते NH-003 को अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन हाईवे को साफ करने का काम कर रहा है और हालत सामान्य होते ही यातायात बहाल होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जेठानी से झगड़े के बाद 22 वर्षीय देवरानी ने जहर निगल कर ली आत्महत्या
उधर रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) के साथ कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित ऊंची पहाड़ियों, मनाली के मकवरे, शिकवरे, हनुमान टिब्बा, सेव स्टिर पीक, पिन पार्वती की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। जिला प्रशासन ने पर्यटकों (Tourist) के साथ आम लोगों को अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के आसपास व अन्य संवेदनशील इलाकों में ना जाने की हिदायत दी है। किन्नौर जिला प्रशासन ने लोगों से मौसम ठीक न होने तक घरों पर ही सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया है। निचले इलाकों की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि ताउते के कारण प्रदेश के मौसम में आ रहे बदलाव के कारण दो दिन मौसम खराब रहेगा। हालांकि 23 मई तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। 24 मई को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।