-
Advertisement
शिमला में तेज रफ्तार का कहर, राह चलते बुजुर्ग को टक्कर मार कार चालक हुआ फरार
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) की सर्पीली सड़कें और वाहन चालकों (drivers) की लापरवाही सड़क हादसों को बढ़ावा दे रही है। ताजा मामला शिमला के संजौली से सामने आया है। संजौली में सोमवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। संजोली बाजार में सुबह 7 बजे ढली की ओर से आ रहे वाहन ने बजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से स्थानीय निवासी केवल राम बीच सड़क पर गिर गया और उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा आईजीएमसी (IGMC) में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।। वहीं, इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:थुरल में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 21 यात्री हुए जख्मी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह हिट एंड रन का मामला (Hit and Run Case) आया है। यह घटना संजोली बाजार में हुई है जहां पर सुबह घूमने निकले स्थानीय केवल राम को एक आल्टो कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। कर फरार हो गयी। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी भर्ती करवा दिया गया है। रमेश शर्मा ने कहा कि घायल केवल राम वाहन का नंबर नही पड़ सके, जिस कारण वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ संजोली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चालक को पकड़ लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group