-
Advertisement
सिरमौर में बारातियों की कार खाई में गिरी, 2 की गई जा#न, तीन गंभीर घायल
Himachal Accident: विजय दशमी के दिन सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में बारातियों की कार हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घायलों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है।
किला कलाच के समीप हुआ हादसा
सोलन जिला के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से शादी की बरात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी। जब बारात नैनाटिक्कर ढंगयार सड़क के पास पहुंची तो तो किला कलाच के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ खाई में जा गिरी। कार में सवार वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक केशव, जयदेव तथा कमलचंद घायल हैं। जयदेव तथा केशव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
एचके पंडित
