-
Advertisement
सड़क पर गाय को बचाने की कोशिश में कार खाई में लुढ़की, एक परिवार के 4 जख्मी
नाहन। थाना क्षेत्र रेणुकाजी के अंतर्गत बिरला गांव में एक गाय को बचाने की कोशिश में कार खाई में लुढ़क (Car Fell Into a Gorge) गई। सोमवार को हुए इस सड़क हादसे में उत्तराखंड के सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान सहित परिवार के 4 लोग जख्मी हो गए।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिरला में एक जनरल स्टोर के समीप सड़क पर एक गाय को बचाने की कोशिश में कार खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को ददाहू ले जाने की बजाय सीधे नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) पहुंचाया गया। घायलों की पहचान 38 वर्षीय परमानंद तिवारी, उनकी पत्नी 34 वर्षीय रंभा तिवारी, 13 वर्षीय बेटा आर्यन व आठ वर्षीय बेटी के तौर पर हुई है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि रेणुकाजी में माथा टेकने के बाद परिवार देहरादून लौट रहा था। परिवार मूलत: उत्तरप्रदेश के चंदौली की नगर पंचायत नेहरू नगर का रहने वाला है। रेणुकाजी थाने के एसएचओ रंजीत राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े:शिमला में वाहन ने कुचला राहगीर, मौके पर गई जान