-
Advertisement
हिमाचलः मंडी में ब्यास नदी में गिरी हरियाणा निवासी की कार, सवार लापता
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आज सुबह दो नवजात के शव मिलने के बाद एक दर्दनाक हादसे की सूचना है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे( Chandigarh-Manali National Highway) पर मंडी शहर के कुछ दूर स्थित चार मील नामक स्थान पर एक कार ब्यास नदी( Beas river) में गिरी हुई दिखाई दी है। आज सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम( Police team) मौके पर पहुंची। कार की तलाशी लेने पर सिर्फ कुछ दस्तावेज मिले हैं जबकि कोई भी व्यक्ति कार से बरामद नहीं हुआ है। कार हरियाणा निवासी की बताई जा रही है जिसका नंबर एचआर 42 जी 7007 है।
ये भी पढ़ेःहिमाचलः मंडी की सुकोड़ी खड्ड में पुल के नीचे मिले दो नवजात के शव
कार मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि उसका कोई रिश्तेदार उसकी कार को लेकर गया हुआ था। इतना तो तय हो गया है कि कार में कम से कम एक व्यक्ति मौजूद था लेकिन उसके साथ और लोग थे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे की सूचना के बाद एसडीएम सदर रितिका जिंदल खुद मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पानी में सर्च आप्रेशन चलाने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। सर्च आप्रेशन के बाद ही पता चल पाएगा कि कोई पानी में गिरा है या नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रहे हैं।