-
Advertisement
चंबा हादसा : रेस्क्यू टीम के पास उपकरण ना होने से गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में जन्माष्टमी के दिन दर्दनाक हादसा ( Accident) सामने आया है। जिला के तहत भरमौर में सोमवार सुबह एक कार खड़ामुख डैम( Khadamukh Dam) में समा गई। कार में दो युवक सवार थे, जो अभी तक लापता हैं। इस युवकों की तलाश के लिए मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम के पास उपकरण ना होने के कारण लोग भड़क गए और वहां पर जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं युवकों को रेस्क्यू ( Rescue) करने के लिए अभी तक कोई गोताखोर टीम नहीं पहुंच पाई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम भरमौर मनीष सोनी घटना स्थल पर पहुंच गए थे लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन( Rescue Operation) शुरू करने के लिए गोताखोर की टीम हादसे के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई। इससे लोगों को गुस्सा भड़क गया और जाम लगा दिया।
कार में सवार दो युवकों की पहचान मनोहर (29) पुत्र मुंशीराम गांव चिंगुई, तहसील भरमौर जिला चंबा और गिलो राम (33) पुत्र जासो राम गांव बगद्दू, तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। ये दोनों गरोला में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में काम करते थे और नाइट ड्यूटी कर सुबह के समय घर लौट रहे थे। इस दौरान खड़ामुख के पास पुल पार करने के बार उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे एनएचपीसी चमेरा तीन डैम( NHPC Chamera-3 Dam) में समा गई।वहां से गुजर रहे लोगों ने जब कार को डैम में गिरते देखा तो दूसरे लोगों को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और खड़ामुख डैम में रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page