-
Advertisement
Strange: अचानक जलकर खाक हो गई सड़क पर खड़ी कार, बाल-बाल बचे सवार
रविंद्र चौधरी/ज्वाली। ज्वाली उपमण्डल के तहत 32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर जांगल से 1 किलोमीटर पीछे सिहुंणी चौक के नजदीक एक स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car) में शुक्रवार शाम अचानक आग (Fire) लग गई। इस हादसे में कार पूरी तरह जल गई, लेकिन किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार सिहुंणी निवासी रिंकू धीमान, अपने किसी रिश्तेदार को बस में चढ़ाने पहुंचे और कार को साइड में खड़ा किया। तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मी (Fire Brigade) भी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। अब लोगों ने कोटला में दमकल विभाग की यूनिट (Unit) खोलने की फिर मांग उठाई है।