-
Advertisement

Doctor ने लगवाई Corona Vaccine : पत्नी ने गुस्से में क्या-क्या कहा- बवाल का Video वायरल
कार्डियोलॉजिस्ट व पदमश्री प्राप्तकर्ता डॉ केके अग्रवाल (Padma Shri Dr. KK Aggarwal) ने खुद को कोविड-19 (Covid-19) का टीका लगवाया, उसके बाद उनकी पत्नी नाराज हो गई। नाराजगी का कारण,आप मुझे साथ क्यों नहीं ले गए। उनकी पत्नी (Conversation with Wife) से हुई बातचीत का वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया है। जिसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर 1.6 लाख बाद देखा गया। दरअसल डॉ केके अग्रवाल टीकाकरण (Vaccination) के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव थे,उनकी पत्नी का फोन आ गया।
यह भी पढ़ेंः #Delhi में भूकंप के झटके, 15 दिन में दूसरी बार हिली धरती
Doctor KK Agarwal got himself vaccinated without his wife.
Note to self : don't ever pick-up phone while you are live on tv 🙂
#forwarded. pic.twitter.com/uhIQYvZ4IO— Tarun Shukla (@shukla_tarun) January 27, 2021
वीडियो में डॉ अग्रवाल अपनी पत्नी को समझा रहे हैं,कि उन्हें वैक्सीन लग गई है,और उन्हें सोमवार को लग जाएगी। इसके साथ ही वह ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं तो पता करने गया था आप लोगों का,वो कह रहे थे खाली है,लगवा लो मैने लगवा ली।
Just hear the last lines
मैं अभी Live आकर तुम्हारी ऐसी की तैसी करती हूँ
Wives will be wives
🤣🤣🤣🤣🤣
— Gautam Aggarwal 🇮🇳 (@gauagg) January 27, 2021
पत्नी बालेते हुए सुनाई दे रही है कि आप मुझे साथ क्यों नहीं ले गए,मुझसे झूठ मत बोलो। इस पर डॉक्टर कह रहे हैं कि मैं लाइव हूं,घर आकर बात करता हूं, इस पर पत्नी जवाब देती है, मैं लाइव आकर तुम्हारी ऐसी-तैसी करती हूं। वीडियो तरूण शुक्ला नाम (Tarun Shukla) के टि्वटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो देखने के बाद यूजर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
He's a padma shree awardee. A leading doctor.
But look at the terror he has on his face courtesy his wife.
If a man was heard saying main teri aisi taisi karta hun, people be shedding tears for the woman, wanting husband to be arrested. Here, he's a laughing stock
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) January 27, 2021