- Advertisement -
ऊना। बाहरी राज्यों में कोरोना सैंपल करवाकर रिपोर्ट आने से पहले ही ऊना पहुंचने वाले लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उनके खिलाफ अब हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। यह बात डीसी ऊना संदीप कुमार (DC Una Sandeep Kumar) ने कही है। डीसी संदीप कुमार ने लोगो से सैंपल करवाकर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मूवमेंट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला में माइग्रेटेड इन पॉजिटिव (Migrated in Positive) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक बाहरी राज्यों में सैंपल करवाकर बिना रिपोर्ट का इंतजार किए ऊना पहुंचे 14 लोगों की रिपोर्ट बाहरी राज्यों में पॉजिटिव पाई गई है। इन लोगों का उपचार ऊना के कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में ही इलाज चल रहा है। जिसमें पांच रिकवर हो चुके हैं।
जिला में माइग्रेटेड इन पॉजिटिव मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। क्योंकि एक तो इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग जिला से लेकर उस राज्य तक करनी पड़ती है जहां से यह आए हैं। वहीं, इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगालनी पड़ती है। सीएमओ ऊना डॉ रमन शर्मा की माने तो बाहरी राज्यों में सैंपल करवाकर लोग बिना रिपोर्ट का इंतजार किए पहुंच रहे हैं। वहीँ जिला में भी कई लोग सैंपल करवाने के बाद भी क्वारंटीन जंप (Quarantine jump) कर रहे है। सीएमओ (CMO) ने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। इस बारे में एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह से जानकारी छिपाने की कोई शिकायत दी जाएगी तो पुलिस उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
- Advertisement -