-
Advertisement
लॉकडाउन में दोस्त संग BMW की सवारी, पूनम पांडे को पड़ी भारी; हुईं Arrest
मुंबई। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पूरे भारत को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। भारत में कोरोना संकट को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन को डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत गया है। इस दौरन प्रशासन और सरकार द्वारा लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन लोग इन हिदायतों को मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ रही है। ताजा मामला मुंबई (Mumbai) से सामने आया है। जहां पर मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) और उनके दोस्त सैम अहमद (46) को कुछ देर के लिए हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें: APL राशन कार्ड धारकों के कोटे से कम होगा डेढ़ किलो आटा
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मृत्युंजय हिरेमठ के मुताबिक, वह बेवजह कार में मरीन ड्राइव पर घूम रही थीं। पुलिस ने उनकी कार ज़ब्त कर ली है। पूनम पांडे को मुंबई के मरीन ड्राइव में उनके एक दोस्त के साथ BMW कार में पकड़ा गया था। पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद (46) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188 तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि पूनम पांडे अपने बयानों और बोल्ड फोटोज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सबसे पहले वे तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने साल 2011 वर्ल्डकप के दौरान कहा था कि अगर भारतीय टीम ट्रॉफी जीतती है तो वे न्यूड हो जाएंगी। हालांकि उन्होंने ऐसा किया तो नहीं था मगर उनके इस बयान से तगड़ा बवाल मचा था।