-
Advertisement
युवक ने जुड़वां बहनों से रचाई शादी, अब थाने में दर्ज हुआ केस, पढ़े क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जुड़वां बहनों (Twin Sisters) से शादी रचा ली। शादी तो धूमधाम से हुई पर उसके बाद पुलिस में भी मामला दर्ज हो गया। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे हुआ क्यों तो आप को बता देते हैं कि हिंदू मैरिज एक्ट (Hindu Marriage Act) के तहत एक पत्नी के जिंदा रहते दूसरी महिला से शादी करने पर मनाही है। हैरानी की बात यह है कि यह शादी परिवार वालों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई। जब शादी का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पकड़ में आया।
यह भी पढ़ें- 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर में अतुल (Atul) नाम के युवक ने जुड़वां बहनों पिंकी और रिंकी से परिवार की दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी रचाई। ये दोनों बहनें आईटी इंजीनियर (IT Engineer) हैं और मुंबई में रहती हैं।कुछ समय पहले ही इनके पिता का निधन हुआ है। ये दोनों अपनी मां के साथ ही रहती हैं। शादी के बाद जब मामला सामने आया तो अकलज थाने में दूल्हे अतुल पर आईपीसी धारा 494 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस इसलिए दर्ज हुआ क्योंकि उसने दो शादियां कीं, जो हिंदुओं में दो शादियों की मनाही है। उस पर आईपीसी की धारा 494 के तहत केस दर्ज हुआ है। जिसके तहत अगर पति या पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी करते हैं तो ऐसी स्थिति में ये शादी आमान्य है । ऐसा करने पर 7 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।