-
Advertisement
स्कॉलरशिप घोटाला: सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित स्कॉलरशिप घोटाले (Multi Crore Scholarship Scam In Himachal Pradesh) में सीबीआई ने शुक्रवार को कोर्ट में दो अलग अनुपूरक चार्जशीट (Two Separate Charge Sheets Filed) दाखिल की है। चार्जशीट में 10 आरोपियों के नाम है। इनमें निजी व्यक्तियों, शिक्षण संस्थानों के निदेशकों और हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Higher Education Himachal Pradesh) के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। सीबीआई ने 266 करोड़ के इस घोटाले में 28 संस्थाओं की पहचान कर चुकी है, जिन्होंने एससी/एसटी स्कॉलरशिप की 90 फीसदी रकम का गबन किया। एजेंसी ने अपनी जांच के तहत करीब 30 ठिकानों पर छापे मारे और दस्तावेजों की बरामदगी (CBI Raided 30 Places) की। अभी तक 19 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससे पहले सीबीआई ने 16 संस्थानों के 78 आरोपियों के खिलाफ 8 चार्जशीट दाखिल की थी।