-
Advertisement
अब CBI करेगी सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच, गोवा पुलिस से संतुष्ट नहीं परिवार
अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अब सोनाली फोगाट की हत्या की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
ये भी पढ़ें-यहां बकरे को मिली चार दिन की हिरासत, जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि सोनाली फोगाट के परिवार वाले लगातार सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे थे। वहीं, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि लगातार लोग खासकर सोनाली का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इसी के चलते आज हम इस केस को सीबीआई को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हैंडओवर के लिए गृह मंत्रालय को खत लिखा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है कि वे अच्छे से जांच कर रहे हैं, लेकिन ये लोगों की डिमांड है।
गोवा पुलिस ने CBI को सौंपी सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच।#sonaliphogat #CBI #Goa @sonaliphogatbjp @cbic_india @goacm @spnorthgoa
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 12, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले सर्व जातीय खाप महापंचायत ने रविवार को सोनाली फोगाट की मौत के मामले में 23 सितंबर तक सीबीआई जांच की सिफारिश करने का अल्टीमेटम दिया था। बता दें कि सोनाली फोगाट (43) की अगस्त के आखिर में गोवा पहुंचने के कुछ घंटों बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।