-
Advertisement
हिमाचलः चलते ट्रक के संजौली टनल के पास निकले दोनों टायर, हादसा टला
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में आज सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संजौली-ढली टनल के पास एक सीमेंट से लदे ट्रक के दोनों पहिए निकल गए। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस यातायात को सुचारू बनाने में लगी है। ट्रक से सीमेंट की बोरियां उचार कर उसे एक तरफ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: व्यक्ति ने ब्यास नदी में लगाई छलांग, खाई में गिरने से अध्यापक की मौत
जानकारी के अनुसार आस सुबह चार बजे के करीब सीमेंट की 240 बोरियां लेकर एक ट्रक (HP-11B-2587)ठियोग जा रहा था। संजौली- ढली टनल के पास चलते हुए ट्रक के पीछे के डेड एक्सल ट्यूब टूट गए। इसके साथ ही ट्रक के दोनों साइड के टायर बाहर निकल गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत यह रही कि नो एंट्री होने के कारण जाम नहीं लगा। ट्रक को हटाने के लिए पुलिस की क्रेन को बुलाया गयालेकिन सीमेंट की बोरियां ज्यादा होने के कारण उसे क्रेन से हटाना मुश्किल था इसलिए दूसरे ट्रक में बोरियों को शिफ्ट किया जा रहा है। इसके बाद क्रेन द्वारा ट्रक को हटाया जाएगा।
पुलिस ने सभी से यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सहयोग का आग्रह किया है।