-
Advertisement
किसानों-बागवानों को केंद्र का झटका, सुपर फॉस्फेट के दाम 62 रुपए बढ़े
लेखराज धरटा/ शिमला। केंद्र सरकार ने किसानों और बागवानों (Farmers and Gardeners) को खाद के दामों में वृद्धि करके झटका दे दिया है। नकदी फसलों व फलों की पैदावार बढ़ाने में इस्तेमाल की जाने वाली सिंगल सुपर फास्फेट (Super Phosphate ) के दाम सरकार ने 62 रुपए प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। पहले यह इस खाद का 50 किलो का बैग 750 रुपए में आता था, वहीं अब इसकी कीमत 812 रुपए प्रति बैग हो गई है। कीमतों का हिमाचल किसान (Farmers of Himachal) कांग्रेस ने विरोध किया है और केंद्र सरकार से इसके दाम कम करने की मांग की है।
किसानों बागवानों पर अतिरिक्त बोझ
हिमाचल किसान कांग्रेस के प्रवक्ता कंवर रविंद्र सिंह ने शिमला में प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार (Central Govt.) ने खाद के दाम में वृद्धि कर किसानों बागवानों पर अतिरिक्त बोझ डाला है। बागवानों की आय पर इसका असर पड़ेगा। किसान कांग्रेस इसका विरोध करती हैं और इसके बढ़े हुए मूल्यों को कम करने की मांग करती है। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वॉशिंगटन एप्पल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर देश में सेब का इंपोर्ट बढ़ा है। यह हिमाचल के किसानों के लिए नुकसानदायक है। सरकार को बागवानों को संरक्षित करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी करनी चाहिए।