-
Advertisement
सरकार ने दिया तीसरा चांस, 14 सितंबर तक फ्री में कराएं आधार अपडेट
Aadhar Update Date Extended : अगर आपने भी अपना आधार कार्ड ( Aadhaar card) अपडेट नहीं किया है तो यह ख़ास खबर आपके लिए है। क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) ने आधार अपडेट के लिए एक बार फिर समय सीमा को बढ़ा दिया है। पहले आधार अपडेट के लिए 14 जून की तारीख रखी गई थी, जिसे बढ़ा कर 14 सितंबर कर दिया गया है। ऐसे में जो लोग आधार अपडेट (Aadhaar Update) करने से वंचित रह गए हैं। वह इस गोल्डन चांस का जरूर लाभ उठा लें क्योंकि इसके बाद आपको, आधार अपडेट करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
आधार अपडेट के लिए यह डाक्यूमेंट्स जरूरी
आपको बता दें, आप घर बैठे भी अपने आधार को मोबाइल फोन (Mobile Phone) की मदद से अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। सबसे पहले आपका पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। वहीं, बता दें, अमूमन आधार कार्ड को अपडेट के लिए जहां 50 रुपए का शुल्क लगता है वहीं, अगर 14 सितंबर से पहले पहले अपने आधार को अपडेट कराते हो तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यूं करें आधार अपडेट :
घर बैठे अगर आप अपना आधार अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप (Laptop) से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ (Address Proof) की स्कैन की हुई कॉपी को यहां अपलोड करें। इसके बाद सबमिट करें। यहां आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप देख सकते हैं कि आपका आधार कब तक अपडेट होगा।