-
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू में डिपो से राशन के लिए तीन घंटे से बढ़ेगा टाइम-DC करेंगे तय
कोरोना कर्फ्यू ( Corona curfew) में अब तीन घंटे नहीं पूरा दिन राशन देने की बात हुई है। केंद्र सरकार की आई ई-चिट्ठी ने हिमाचल सरकार (Himachal Govt) को ऐसा करने के लिए कहा है। इसके बाद हिमाचल सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) ने भी आगे एक चिट्ठी जारी कर डाली है। अभी तक हिमाचल प्रदेश के सरकारी सस्ते राशन के डिपो पर उपभोक्ताओं को तीन ही घंटे तक राशन मिल रहा था, लेकिन केंद्र की चिट्ठी ने दिनभर राशन देने का निर्देश दिया है। चिट्ठी मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से भी आज एक चिट्ठी (letter) जारी हुई है, जिसमें समय तय नहीं किया गया है। अब ये संबंधित जिलों के डीसी (DC) तय करेंगे कि कब, कहां तीन घंटे से कितना ज्यादा समय राशन आबंटन के लिए दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जरूरत हो तो, राशन के लिए मिलाएं यह फोन नंबर- Hunger Help Line हो चुकी है जारी
कोरोना काल में राशन के डिपो में उमड़ रही भीड़ के बीच तय किया गया था कि एक दिन यानी तीन घंटों में केवल 50 लोगों को ही राशन दिया जाएगा। डिपो के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना जरूरी था, लेकिन बहुत सारी जगहों पर भीड़ जस की तस थी। ऐसे में अगर प्रशासन की ओर से अधिक समय दिया जाता है तो भीड़ कम होने की संभावना है। उधर केंद्र सरकार ने चिट्ठी में तर्क दिया है कि पीएमजीकेएवाई और एनएफएसए में कई उपभोक्ता हैं। डिपुओं पर उन्हें सरकार की ओर से निशुल्क राशन भी दिया जा रहा है। डिपुओं में अभी तीन घंटे की टाइमिंग में थोड़े ही उपभोक्ताओं को राशन दिया जा रहा है। ऐसे में यदि पूरा दिन राशन के डिपो खुले रहते हैं तो उपभाेक्ताओं को समय पर राशन मिल सकेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा मई और जून माह में निशुल्क राशन दिया जा रहा है, अगर डिपो दिनभर खुले रहेंगे तो उपभोक्ताओं को राशन लेने में आसानी होगी। केंद्र ने यह भी साफ किया है कि अगर डिपुओं को पूरा दिन खोला जाता है तो इसमें यह भी तय किया जाए कि यहां पर राशन वितरण प्रणाली कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से हो।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page