-
Advertisement
राजपथ का नाम बदलने की तैयारी कर रही केंद्र सरकार, अब यह होगा इसका नाम
केंद्र सरकार (Central government) अब राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन (Central Vista Lawn) का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार अब इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो अब नेताजी की प्रतिमा से राष्ट्रपति भवन (President’s House) तक के मार्ग को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आठ सितंबर को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक (Vijay Chowk to India Gate) पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे। अब राजपथ के साथ ही बनाए गए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार फूड स्टॉल, ग्रेनाइट पैदल मार्ग, चारों ओर हरियाली, चौबीस घंटे सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग स्थल का प्रबंध किया जाएगा। वहीं इस दौरान इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक गार्डन एरिया में उन्हें खाने की इजाजत नहीं होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group