-
Advertisement
संसद के विंटर सेशन में IPC और CRPC को खत्म करने का आएगा बिल
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद 4 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session Of The Parliament) में IPC और CRPC को खत्म करने संबंधी विधेयक को पेश किए जाने की उम्मीद है। संसद का शीतकालीन सत्र 22 तारीख तक चलेगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने 2 दिसंबर को सर्वदलीय मीटिंग (All Party Meeting) बुलाई है। इस मीटिंग में विंटर सेशन को लेकर चर्चा की जाएगी।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव नतीजे (Election Result) 3 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में इन नतीजों की गूंज भी संसद में दिख सकती है। अगर चुनाव नतीजे एनडीए के पक्ष में आते हैं तो उसे अधिक ताकत मिलेगी। वहीं कांग्रेस को चुनाव में फायदा हुआ तो फिर संसद के समीकरण भी कुछ बदले दिख सकते हैं। इसी सेशन में एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) की महुआ मोइत्रा पर रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। कैश और गिफ्ट के बदले संसद में गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछने के आरोप महुआ मोइत्रा पर लगे थे। इन आरोपों की जांच एथिक्स कमेटी ने की थी और रिपोर्ट तैयार है। अब इसे संसद में पेश किया जाना है।
चुनाव आयुक्तों वाला विधेयक भी आएगा
विंटर सेशन में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyay Sanhita) समेत तीन अहम विधेयक भी पेश जाएंगे। ये विधेयक आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस ऐक्ट की जगह लेंगे। इन तीनों विधेयकों को गृह मामलों की संसदीय समिति ने पहले ही मंजूरी दे दी है। इसके अलावा चीफ इलेक्शन कमिश्नर और अन्य आयुक्तों की नियुक्ति वाला विधेयक भी संसद में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों को तीखा ऐतराज रहा है।