-
Advertisement
हिमाचल: बारिश से नुकसान का जायजा लेने सिरमौर पहुंची केंद्रीय टीम
नाहन। सिरमौर जिला में मानसून के दौरान भारी बरसात (Rain) के कारण हुए नुकसान के आंकलन के लिए एक विशेष केंद्रीय टीम सिरमौर (Sirmaur) जिला पहुंची। जिला में नुकसान का जायजा लेने पहुंची यह केंद्रीय टीम गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) कुनाल सत्यार्थी के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रवास पर है। दरअसल केंद्रीय टीम शनिवार सुबह सबसे पहले सिरमौर जिला के मानगढ़ पहुंची, जिसके बाद टीम आज बड़ू साहिब, रेणुका जी व पांवटा साहिब में भी हुए नुकसान का जायजा ले रही है।
यह भी पढ़ें:बरसात ने हिमाचल को पहुंचाया दो हजार करोड़ से ज्यादा के नुकसान : आरडी धीमान
मीडिया से बात करते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Disaster Management Authority) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व एडीसी सिरमौर मुनेश कुमार यादव ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा हर उस स्थान का दौरा किया जा रहा है, जहां हाल में हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। इस टीम के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम के दौरे के बाद 3 तारीख को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी, ताकि जिला में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group