-
Advertisement
किन्नौर जिपः अध्यक्ष पद पर बीजेपी तो उपाध्यक्ष पर कांग्रेस काबिज, टॉस से हुआ फैसला
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला परिषद (Kinnaur zila Parishad) के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फैसला आखिरकार तीसरी बैठक में हो ही गया है। हालांकि फैसला बहुत ही रोमांचक तरीके से हुआ। दोनों सीटों पर बराबर मत पड़ने के बाद फैसला टॉस (Toss) से किया गया। जिसमें बीजेपी को अध्यक्ष तो कांग्रेस को उपाध्यक्ष की कुर्सी नसीब हुई। बता दें कि सोमवार को 10 सीटों वाले किन्नौर जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के फैसले के लिए तीसरी बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी (BJP) समर्थित निहाल चारस को पांच मत पड़े। इसी तरह कांग्रेस (Congress) समर्थित भजिन्दर सिंह को भी पांच ही मत पड़े।
यह भी पढ़ें:शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का प्रदर्शन
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में खड़े दोनों को पांच-पांच मत पड़ने पर अध्यक्ष का चुनाव टॉस से किया गया। जिसमें निहाल चारस अध्यक्ष घोषित किए गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रिया नेगी को पांच व बीजेपी समर्थित विमला देवी को भी पांच मत पड़े। उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का निर्णय भी टॉस द्वारा किया गया। जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रिया नेगी को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। डीसी किन्नौर (DC Kinnaur) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर हेमराज बैरवा ने निहाल चारस को अध्यक्ष व प्रिया नेगी को उपाध्यक्ष घोषित किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group