-
Advertisement
फ्लाइट में रेल जैसा नजारा, 36000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते जहाज में खूब बिकी चाय-देखें वीडियो
Chaiwala in Indigo Flight : रेलगाड़ी (Train) में तो अक्सर चाय-चाय (Chai-Chai) चिल्लाते हुए वेंडर्स की आवाजें सुनाई देती हैं, लेकिन उड़ते जहाज (Flying Plane) में शायद ऐसा पहली बार ही हुआ होगा। जब जहाज में सफर करने वाला एक यात्री ही चायवाला बन गया। लेकिन यही सच है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक शख्स 36000 फीट की ऊंचाई पर इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) में चाय बेचता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जो फ्लाइट में किसी ट्रेन में चाय बेचने वाले शख्स की नकल करते हुए लोगों को चाय परोस रहा है। ये शख्स एक थर्मस में गर्म चाय भरकर फ्लाइट में बैठे लोगों (Passengers Sitting In The Flight) को चाय पिलाता दिखाई दे रहा है, लोग अपनी सीटों से खड़े होकर चाय की ओर लपकते हुए दिखाई दे रहे हैं, एक बुजुर्ग महिला तो शख्स को चाय के पैसे देने लगी, लेकिन शख्स ने पैसे लेने से मना करते हुए कहा कि ये चाय फ्री है।
डिस्पोजेबल कप में परोसी चाय
इंडिगो की फ्लाइट में दो लोग प्लेन के गलियारे में चलते हुए डिस्पोजेबल कप (Disposable Cups) में अन्य यात्रियों को चाय परोसते साफ दिखाई रहे हैं, इनमें से एक भारतीय ट्रेनों नजर आने वाले चाय वाले भैया की तरह नकल करते हुए चाय परोस रहा है। फ्लाइट में हुई इस विचित्र घटना ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है, लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
यात्री की पहचान इंडियन चायवाला के रूप में हुई
चाय बांटने वाले यात्री की पहचान इंडियन चायवाला (Identified as Indian Chaiwala) के रूप में हुई है जिसके इंस्टाग्राम पर 43 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि, नेटिजन्स यह सोचकर हैरान हैं कि फ्लाइट में चाय ले जाने की अनुमति उन्हें कैसे दी गई। वहीं, केबिन क्रू और पायलट द्वारा ऐसा ना करने के लिए रोका क्यों नहीं गया। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि शख्स का विरोध किसी फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू ने नहीं किया। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि जब चाय बांटने लगा तब सभी भावहीन होकर शख्स को देख रहे हैं।
-पंकज शर्मा