-
Advertisement
‘लॉकअप’ में जाने को तैयार कंगना, नौ कैदियों की संभावित लिस्ट आई सामने
Lockup-2 Updates : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Bollywood Actress And BJP MP Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप (Lockup2) का दूसरा पार्ट आने वाला है। लॉकअप 2 पर अपडेट सामने आई है और कहा जा रहा है कि यह शो अक्टूबर में दर्शकों के बीच होगा। इस शो के लिए कैदियों के संभावित नाम भी सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस से इस शो की टक्कर होगी। बिग बॉस 18 के आस पास ही यह शो भी दर्शकों के बीच आएगा।
‘लॉकअप 2’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई लीक
कंगना रनौत के विवादित शो ‘लॉकअप 2’ की शुरुआत अक्टूबर से होने वाली है। इस बीच शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट (Possible list of contestants) सामने आ गई है। इस लिस्ट में 9 सेलेब्स के नाम शामिल हैं, जो कंगना रनौत की ‘लॉकअप 2’ के कैदी बनेंगे।
अभिषेक कृष्णा और शिवानी कुमारी भी शो का हिस्सा
‘लॉकअप 2’ के लिए जिन 9 सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, उनमें सबसे पहला नाम कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Comedian and actor Krishna Abhishek) का है। उनके अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ (Bigg Boss OTT 3’) की एक्स कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) का नाम भी सामने आ रहा है। इसके अलावा लिस्ट में पुनीत सुपरस्टार, (Punit Superstar) मैक्सटर्न, एमीवे बंटाई, डॉली चायवाला, दीपिका आर्या, उमर रियाज और सौंदर्या शर्मा का नाम भी शामिल है। बता दें कि उमर रियाज और सौंदर्या शर्मा पहले बिग बॉस का पार्ट रह चुके हैं। पुनीत सुपरस्टार भी बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए थे लेकिन उनके एंग्री और लाउड बिहेवियर के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब देखना होगा कि ये सेलेब्स ‘लॉकअप 2’ (Lockup 2) में क्या धमाल मचाते हैं।