-
Advertisement

IPL Dream 11: चंबा के युवक की चमकी किस्मत, रातों-रात बना करोड़ों का मालिक
Amar Singh: चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) का युवक रातों-रात करोड़ों का मालिक बन गया। युवक की किस्मत (Destiny) इस कदर मेहरबान हुई है कि ड्रीम-11 (Dream-11) में महज 59 रु. लगाकर वह 1 करोड़ जीत (Won 1 Crore) गया है। अमर सिंह (Amar Singh) चुराह की ग्राम पंचायत चीह के शिडयालू गांव का रहने वाला है।
अमर सिंह ने लगाई थी 4 टीमें
अमर सिंह ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच हुए मैच में ड्रीम-11 पर टीम बनाई और केवल 59 रु. लगाकर वह करोड़पति बन गया। अमर सिंह ने 4 टीमें लगाई थी जिसमें एक टीम में उसकी किस्मत चमकी। ड्रीम-11 ऐप द्धारा युवक को मेल और फोन के जरिए सूचित किया गया, जीतने की खबर से युवक हैरान हो गया। अमर सिंह का कहना है कि वह पिछले कई समय से ड्रीम-11 में टीम लगाता था लेकिन कभी सफलता नहीं मिली, लेकिन आखिरकार किस्मत मेहरबान हुई है और वह 1 करोड़ जीत गया है।
यह भी पढ़े:Mandi Parliamentary : कांग्रेस की परंपरागत सीट पर राजघराने से कुछ यूं टकराएगी बॉलीवुड की क्वीन
हिमाचल के कई लोग बने करोड़पति
आपको बता दें कि अकेले अमर सिंह ही नहीं हैं जिन्होंने ड्रीम-11 पर करोंड़ों जीते हैं। हिमाचल के कई लोग पहले भी इस गेम के जरिए करोड़पति बन चुके हैं। बीते मंगलवार, 27 मार्च को भी चंबा के चचोह गांव से संबंध रखने वाले विपन ठाकुर ने भी ड्रीम-11 पर 1 करोड़ जीते हैं।
-सुभाष महाजन
नोट- खबर के माध्यम से हमारा लक्ष्य इस तरह के गेम खेलने को प्रेरित करना नहीं है, पाठक अपने विवेक से काम लें, इस तरह के गेम खेलना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेलें।