-
Advertisement
#Himachal में कब बिगड़ेगा मौसम, कहां कितना न्यूनतम व अधिकतम तापमान- जानिए
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लंबे समय से बारिश ना होने के चलते शुष्क ठंड पड़ रही है। इसके कारण कुछ क्षेत्रों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) माइनस में पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल में बारिश व बर्फबारी की बात करें तो 26 दिसंबर को मौसम में परिवर्तन हो सकता है। पर अभी तक लोगों को शुष्क ठंड से निजात मिलती कम दिख रही है। उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश (Rain) व बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 27 दिसंबर को कुछ मैदानी इलाकों में बारिश, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी (Snowfall) की संभावना भी है। 25 दिसंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। कुछ क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 29 और 30 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें: #HP_Weather: हिमाचल के छह जिलों में शून्य से नीचे लुढ़का पारा, पहाड़ों से मैदानी इलाके ज्यादा ठंडे
उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा (Chamba), कुल्लू व मंडी जिला का उपरी क्षेत्र आता है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शिमला, मंडी कुल्लू, चंबा जिले के कुछ क्षेत्र (सिहुंता चुवाड़ी व चंबा), सोलन व सिरमौर जिला का अधिकांश भाग आता है। मैदानी क्षेत्रों में ऊना (Una), बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा (नूरपुर, ज्वालाजी व देहरा), सोलन (नालागढ़, बद्दी अर्की व कुनिहार), सिरमौर (नाहन व पांवटा साहिब) क्षेत्र आता है।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
हिमाचल में न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला का 4.1, सुंदरनगर का 0.2, भुंतर का 0.3, कल्पा का -2.8, धर्मशाला (Dharamshala) का 2.6, ऊना का 1.8, नाहन का 7.3, केलांग का -9.9, पामलपुर का 2.0, सोलन (Solan) का -0.7, मनाली का -0.4, कांगड़ा का 3.0, हमीरपुर का 2.8, चंबा का 2.2, डलहौजी का 3.7, कुफरी का 3.5 व जुब्बड़ हट्टी 4.6 डिग्री रहा है।
#HP_Weather: मौसम खुलते ही Tourist ने किया अटल टनल का रुख, जमकर की अठखेलियां
अधिकतम तापमान
शिमला का 14.0, सुंदरनगर (Sundernagar) का 18.6, भुंतर का 17.9, कल्पा का 9.8, धर्मशाला का 13.2, ऊना का 23.2, नाहन का 19.3, केलांग का -1.0, पालमपुर का 15.0, सोलन का 20.5, मनाली का 11.8, कांगड़ा का 19.4, मंडी का 17.1, बिलासपुर (Bilaspur) का 22.5, हमीरपुर का 22.5, चंबा का 17.4, डलहौजी का 07.1, कुफरी का 07.4 व जुब्बड़ हट्टी 15.8 डिग्री दर्ज किया गया है।