-
Advertisement

सावधानः #Himachal में अभी बारिश की उम्मीद कम, पर गिरेगा तापमान- शिमला में धुंध
शिमला। हिमाचल (#Himachal) के लोगों को अभी हल्की सूखी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले करीब दस दिन में मौसम में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान (Temperature) में जरूर गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तीन या चार दिन में एक डिग्री तापमान गिरेगा। यानि हिमाचल में धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी। इसलिए लोगों को एतियात बरतने की जरूरत है। क्योंकि इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी ज्यादा रहता है। हालांकि, शिमला (Shimla) में आज एकाएक हल्की धुंध छा गई। लोग इसे बारिश की दस्तक समझ बैठे। हालांकि, यह मौसम में परिवर्तन नहीं कुछ और ही था।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: प्रदेश में इस दिन से बारिश के आसार; छह जिलों में जताई संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि अभी मौसम सूखा रहेगा। अगले एक सप्ताह या दस दिन में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि अभी पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कोई संकेत नहीं हैं। साथ ही हवाएं भी नोर्थ बेस्ट चल रही हैं। इस दौरान कोल्ड से ड्राई विंड रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान तापमान में गिरावट रहेगी। तीन या चार दिन के बाद एक डिग्री तापमान कम होगा। अभी केलांग का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। शिमला में धुंध छाने को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ पंजाब (Punjab) और हरियाणा की सीमाएं लगती हैं। ऐसे में अब हवा के साथ पराली जलने से उठने वाला धुंआ आदि पहाड़ों पर पहुंच रहा है। इस कारण शिमला में धुंध छाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…