-
Advertisement
हिमाचल का ये हाईवे रातभर से जाम से जूझ रहा, सैकड़ों वाहन फंसे- देखें तस्वीरें
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश (Rain) आफत बनकर बरस रही है। बारिस के चलते चंडीगढ़- मनाली हाईवे (Chandigarh – Manali Highway) पर भूस्खलन के कारण 7 मील के पास कई किलोमीटर तक लंबा जाम (Long Jam) लगा हुआ है। जिसमें सैकड़ों वाहन पूरी रात से फंसे (Vehicles are Stuck) हुए हैं। ऐसे में इस बरसात के मौसम में पंडोह-कुल्लू-मनाली की तरफ ना जाना ही बेहतर होगा। तस्वीरें देखकर कोई भी इस लंबे जाम का अंदाजा लगा सकता है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: 10 जिलों पर अगले 4 दिन बरसेगी आफत, बारिश- आंधी का जारी किया अलर्ट
बीते 3 दिन से दिन जारी भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे 21 चंडीगढ़-मनाली पर मंडी जिला के पंडोह के समीप पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। इससे नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। जिला में लगातार बारिश के चलते दर्जनों संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, वहीं कई विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए हैं।

नेशनल हाईवे पर रूक-रूक कर हो रही लैंडस्लाइड से हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, क्षेत्र में आजकल सेब को मंडियों में भेजा जा रहा है, लेकिन इस प्रकार से बार-बार सड़क मार्ग बाधित होने से बागवानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते लोगों से नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है, प्रशासन ने मंडी से कुल्लू मनाली की तरफ जा रहे वाहन चालकों को वाया कटौला मार्ग इस्तेमाल करने व कुल्लू से मंडी या फिर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे वाहन चालकों को पंडोह से वाया गोहर चैलचौक से जाने की हिदायत दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…

