-
Advertisement
पहाड़ी से गिरा मलबा, बंद रहा चंडीगढ़-मनाली Highway,देखें Live वीडियो
मंडी। हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण सात मील के पास पहाड़ी से मलबा (Debris) गिरने के कारण (Chandigarh-Manali highway) चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद रहा। मलबा गिरने का (Video) वीडियो भी सामने आया है जिसका दृश्य काफी डराने वाला है। हालांकि अब हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे सात मील के पास पहाड़ी से काफी मलबा और चट्टानें गिरकर हाईवे पर आ गई। रात होने के कारण हाईवे को बहाल नहीं किया जा सका और पूरी रात हाईवे बंद रहा।
यह भी पढ़ें: मई में मौसम का देखो Himachal का Live हाल, कांगड़ा में बारिश, आंधी-तूफान के बीच ओलावृष्टि
आज सुबह मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया और साढ़े 9 बजे इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। लेकिन दिन के समय हुई मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे से फिर से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि मलबे के साथ बिजली के कई खंभे भी धराशायी हो गए। तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे बाधित हुए हाईवे को शाम करीब साढ़े 4 बजे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। अभी भी पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है और मौके पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही वाहनों को गुजारा जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही हाईवे से ट्रेवल करें अन्यथा दूसरे वैकल्पिक मार्गों से होकर जाएं। इसमें मंडी से कुल्लू वाया कटौला या फिर सात मील के पास से वाया शिवाबदार सड़क का प्रयोग कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group