Home»वीडियो • video news» रात भर बंद रहा चंडीगढ़- मनाली एनएच सुबह हटाया मलबा , मार्ग किया बहाल
रात भर बंद रहा चंडीगढ़- मनाली एनएच सुबह हटाया मलबा , मार्ग किया बहाल
Update: Friday, July 15, 2022 @ 10:51 AM
- Advertisement -
मंडी। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बीती शाम को पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हो गया था। ये एनएच राक भर बंद रहा। सुबह मलबा हटाने का काम शुरू हुआ और मलबा हटाते ही गाड़ियों की एकतरफा आवाजाही शुरु हुई।