-
Advertisement
चंडीगढ़ MMS लीक केस: जल्द होगी एक और गिरफ्तारी, मुंबई-गुजरात से जुड़ रहे तार
पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के एमएमएस लीक केस (MMS Leak Case) के तार अब गुजरात से जुड़ रहे हैं। अभी तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस मामले में जल्द ही एक और शख्स की गिरफ्तारी की जा सकती है। सोमवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स होस्टल की आरोपी छात्रा और दो युवकों को अदालत में पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले की जांच करेगी एसआइटी, दो वार्डन सस्पेंड
बता दें कि अदालत ने आरोपी छात्रा, रंकज और सन्नी को सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और एसआईटी भी मामले की जांच में जुट गई है। इसी बीच एसआईटी (SIT) से जुड़ी एक डीएसपी ने कैंपस का दौरा किया और अन्य छात्राओं ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अब इस मामले के तार मुंबई और गुजरात से जुड़ रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गुजरात और मुंबई से भी फोन कॉल्स आई हैं। हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कॉल्स क्यों आई है और इनका कॉल्स से क्या कनेक्शन है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में चौथा शख्स भी है जो युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा अपने बॉयफ्रेंड हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के निवासी सन्नी को जो वीडियो भेजती थी वो उसे एक डिवाइस में स्टोर करता था। पुलिस ने सन्नी से वो डिवाइस रिकवर कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने कैंपस से 23 सीसीटीवी क्लिप भी बरामद की हैं, जिसमें से पुलिस ने 17 सीसीटीवी फुटेज को खंगाल लिया है। इतना ही नहीं जो 6 छात्राएं बेहोश होकर अस्पताल पहुंची थी, पुलिस ने उनके सैंपल भी ले लिए हैं।
बताया जा रहा है कि मामले की जांच करने के लिए डीजीपी गौरव यादव ने एक पैरलल टीम का भी गठन किया है। कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने की खबर फैलने के बाद कुछ छात्राएं बेहोश हो गई थी, जिन्हें बाद में फिर अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि इस मामले में एसएसपी मोहाली विवेक शील सोनी ने अब तक सिर्फ एक वीडियो सामने आने का दावा किया है। उनका कहना है कि लड़की ने सिर्फ अपनी ही वीडियो सन्नी को भेजी थी। उनका कहना है कि छात्रा ने खुद पूछताछ में भी इस बात को माना है कि उसने दूसरी छात्राओं की वीडियो नहीं बनाई है। उसने सिर्फ अपनी वीडियो रिकॉर्ड करके सन्नी को भेजी है। फिलहाल, आरोपी छात्रा का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।