-
Advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी बोले: हिमाचल को जोड़ने वाले पंजाब के मार्गों की सुधरेगी हालत
बद्दी। हिमाचल को जोड़ने वाले पंजाब के मार्गों की हालत जल्द ही सुधरेगी। यह आश्वासन बद्दी (Baddi) पहुंचे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने दिया है। चरणजीत सिंह चन्नी अपने परिवार सहित संडोली गांव में पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार के यहां समारोह में आए हुए थे। यहीं पर उन्होंने सिसवां डैम को पर्यटन (Tourist) की दृष्टि से विकसित करने तथा चुनड़ी गांव के साथ लगते पंजाब के क्षेत्र तक सड़क निर्माण करने का भी आश्वासन दिया। इस मार्ग के बनने के बाद कम समय में रोपड़ पहुंचा जा सकेगा। उन्होंन बताया कि ढेरोंवाल से घनौली मार्ग के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब व हिमाचल दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। पंजाब में बीजेपी, आम आदमी पार्टी व अकाली दल मुद्दाविहीन हो चुके हैं। जिस प्रकार से इन्होंने लोगों को गुमराह करने व किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने का प्रयास किया उससे यह साफ हो गया है कि पंजाब की जनता इतिहास दोहराएगी। वे स्वयं एक किसान हैं। किसानों व छोटे व्यापारियों के दुख को समझते हैं। केंद्र सरकार ने किसानोंए युवाओं व व्यापारियों के साथ अन्याय किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page