-
Advertisement
Solan बीजेपी के साथ धोखाधड़ी, पैसे लेकर व्यक्ति ने दूसरे को बेच दी जमीन
सोलन। बीजेपी सोलन के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने जमीन बेचकर यह जालसाजी की है। इस जमीन का बीजेपी कार्यालय सोलन (BJP Office Solan) के लिए इकरारनाम हुआ था और बीजेपी ने राशि व्यक्ति के खाते में भी डाल दी थी, लेकिन व्यक्ति ने यह जमीन किसी और को बेच दी। शिकायत (Complaint) मिलने के बाद पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है। बता दें कि पुलिस थाना सोलन में बीजेपी जिलाध्यक्ष सोलन आशुतोष वैद्य की शिकायत पर दर्ज हुआ है। आशुतोष वैद्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले इस बात का पता चला कि वर्ष 2016 में बीजेपी ने जिला सोलन पार्टी कार्यालय के लिए मौजा समलेच तहसील व जिला सोलन में जमीन (Land) की खरीद को एक समझौता/इकरारनामा दीना नाथ पुत्र ईश्वर दत्त निवासी ग्राम भनेट डाकघर मसूलखाना तहसील व जिला सोलन से किया था।
यह भी पढ़ें: बिंदल का जवाब- Vidhansabha की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं सिंघा, मेरा कोई रिश्तेदार नहीं
उपरोक्त समझौता दिनांक 7 अक्टूबर 2016 को हुआ, जिसके मुताबिक जमीन की राशि दीनानाथ के खाता में डाल दी गई। दीनानाथ ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय व जिला सोलन कार्यालय के पदाधिकारियों की अनुमति व जानकारी के बिना उपरोक्त भूमि किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। दीनानाथ ने पहले ही उपरोक्त जमीन की राशि बीजेपी से प्राप्त कर रखी थी। दीनानाथ ने उपरोक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी (Fraud) और जालसाली की है। इस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 406, 417, 420, 467, 468, 471, 120 भारतीय दंड संहिता में पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group