-
Advertisement
तूफान में घास के तिनके की तरह उड़ गई खनन विभाग की चेक पोस्ट, तीन घायल
ऊना। हिमाचल में बीती रात को आए तुफान (Storm) ने जमकर कहर मचाया। प्रदेश भर में जहां कई घरों की छतें उड़ गईं वहीं कई पेड़ गिर गए। वहीं ऊना जिला के उपमंडल गगरेट में तेज तूफान में खनन विभाग (Mining Department) की हाल ही में बनाई गई चैक पोस्ट घास के तिनके की तरह उड़ गई, जबकि जहां डयूटी पर तैनात माइनिंग गॉर्ड गुरदियाल सिंह, होमगार्ड कर्मदीन व एक ट्रेक्टर चालक हरदयाल माइनिंग पोस्ट (Mining Check Post) गिरने से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक हरदयाल सिंह का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के चलते उसे सर्जरी के लिए होशियारपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जबकि माइनिंग गॉर्ड व होमगार्ड को सिविल अस्पताल गगरेट में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में रात को आंधी-तूफान ने मचाया कहर, आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
इस हादसे में खनन विभाग को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है वहीं, इससे आरटीओ बैरियर (RTO Barrier) का टावर भी जमीदोज हो गया। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत दोनों विभागों के अधिकारियों ने मौके का मुयायना भी किया। ज़िला खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि करीब तीन लाख के नुकसान का अनुमान है, जबकि यहां तैनात स्टाफ को आंशिक चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल माइनिंग चेक पोस्ट को यहां से शिफ्ट किया गया है। वहीं एआरटीओ आरके कौशल ने बताया कि आरटीओ बैरियर पर करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। बता दें कि कुछ माह पूर्व ही जिला ऊना (Una) में खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए पांच स्थानों पर खनन चेक पोस्ट लगाई गई थी, तूफ़ान में खनन चेक पोस्ट के घास के तिनकों की तरह उड़ जाने से इसके निर्माण में इस्तेमाल किये गए मैटीरियल को लेकर भी कई तरह के सवाल उठना शुरू हो गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group