-
Advertisement
परवाणू में बरसाती नाले में गिरा दिया केमिकल युक्त पानी
परवाणू। सोलन (Solan) में उद्योग लगातार नदी-नालों को प्रदूषित कर रहे हैं। वे सारे नियम और कायदों को ताक पर रख कर ऐसा काम कर रहे हैं। रविवार को भी परवाणू (Parwanoo) के साथ लगते नाले में एक उद्योग ने केमिकल युक्त पानी फेंक दिया जिससे शाम चार बजे के बाद इस बरसाती में नाले में झाग उत्पन्न हो गया। ऐसा लग रहा था मानो जैसे नाला बर्फ से लबालब हो गया हो। यह झाग परवाणू के औद्योगिक क्षेत्र तक जा रही थी।
यह भी पढ़ें:चंबा में नाले में बह गए तीन लोग, अभी तक नहीं मिला सुराग
वहीं इस संबंध में प्रदूषण विभाग (Pollution Department ) के उपविभागीय अधिकारी प्रमोद मोदगिल (Pramod Modgil) ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि किसी उद्योग ने नाले में केमिकल युक्त पानी गिराया है। प्रयास किया जा रहा है कि यह पानी किसने गिराया है। अब तक प्रदूषण विभाग के पास कोई जानकारी नहीं थी। विभाग द्वारा विभिन्न सेक्टरों में जाकर इस मामले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैए परंतु हैरानी की बात है कि प्रदूषण विभाग के नरम रवैये के चलते परवाणू के उद्योगों को प्रदूषण विभाग का कोई डर नहीं रह गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group