-
Advertisement
Air Ticket: 12 साल तक के बच्चों को हवाई जहाज में पेरेंट्स के साथ ही मिलेगी सीट
DGCA Order: नेशनल डेस्क। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सभी एयरलाइंस के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। DGCA ने अपने आदेश में कहा है कि अब 12 साल तक के बच्चों (Children) को हवाई सफर के दौरान उसके पेरेंट्स (Parents) के साथ वाली सीट देनी होगी। DGCA ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर सभी एयरलाइंस (Airlines) से ये रूल लागू करने के लिए कहा गया है।
बच्चों की सुरक्षा के लिए फैसला
बता दें कि DGCA की तरफ से ये फैसला बच्चों की सुरक्षा को लेकर लिया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि ‘एयरलाइन को ये सुनिश्चित करना होगा कि 12 साल तक के बच्चों को उसके माता-पिता के साथ ही सीट अलॉट करनी होगी, जो कि एक ही PNR पर यात्रा कर रहे हों। साथ ही इसका रिकॉर्ड भी मेंटेन करना होगा।’
नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
दरअसल, हाल ही में एक मामला सामने आया था जहां एक बच्चे को पूरा हवाई सफर उसके माता-पिता से अलग बैठकर तय करना पड़ा। इस शिकायत पर ही यह कदम उठाया गया है। साल 2024 का एयर ट्रांसपोर्ट सर्कुलर (एटीसी)-01 के तहत निकाले गए इस आदेश में कहा गया है कि 12 साल तक के बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ ही सीट दी जाए। खास बात तो यह है कि इसके लिए यात्री को कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।