-
Advertisement
चीन का दावा : Coronavirus से संक्रमित पुराने मरीजों के खून से किया ईलाज
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण अब हालात पहले से काबू में हैं। कोरोना वायरस के ईलाज को लेकर चीन (China) का दावा है कि उन्होंने नए मरीजों का ईलाज पुराने मरीजों के खून से किया है। कोरोना को ठीक करने के लिए इलाज के इस तरीके को चीन के अस्पताल (Hospital) में अपनाया गया, जिन मरीजों पर इस तरीके को अपनाया गया उनकी हालत में सुधार हुआ और उन्हें घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : LockDown के बीच गरीबों का पेट भर रहा ये गुरुद्वारा, बना मिसाल
चीन के डॉक्टर्स का मानना है कि पुराने मरीजों के खून के जरिए ट्रीटमेंट (Treatment) के इस तरीके से कोरोना के काफी ज्यादा मरीजों को ठीक किया जा सकता है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, जिन पांच मरीजों का इलाज पुराने कोरोना मरीजों के खून से किया गया था, वो 36 से 73 साल के बीच थे। बता दें, इस तरह पुराने मरीजों के खून से नए मरीजों का इलाज करने की तकनीक को कोवैलेसेंट प्लाज्मा कहते हैं। इससे कई बीमारियों को ठीक किया जा चुका है। इस तकनीक से खून के अंदर वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन जाते हैं। ये एंटीबॉडी वायरस से लड़कर उन्हें मार देते हैं। या फिर दबा देते हैं।