-
Advertisement
चिराग-सात्विक इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय
जकार्ता। यहां खेले जा रहे इंडोनशिया ओपन (Indonesia Open) में भारत के सात्विक साईराज (Satvik Sairaj) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने मेंस डबल्स जोड़ी सुपर-1000 रेटिंग वाले टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर पहली भारतीय जोड़ी बनने का कारनामा कर दिखाया है। सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के कांग मिन और सियो सेउंग-जे को तीन गेम में 17-21, 21-19 और 21-18 से हराया।
सात्विक और चिराग अपने पहले वर्ल्ड टूर सुपर 1000 फाइनल में इंडोनेशिया के प्रमुद कुसुमवरदाना और येरेमिया एरिच और मलेशिया के हारून चिया और वूई यिक सोह के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।
सुपर- 1000 होता क्या है
सबसे ज्यादा 13 हजार पॉइंट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक जीतने पर मिलते है। टोटल पॉइंट्स आधार पर वर्ल्ड रैंकिंग तय होती है। विनर के अलावा, फाइनलिस्ट, सेमीफइनलिस्ट से ले कर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शटलर्स को भी ग्रेड और पायदान के हिसाब से पॉइंट्स दिए जाते है। मेंस डबल्स रैंकिंग में सात्विक-चिराग छठे नंबर पर है। पहले नंबर पर इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो है। इन्हें सात्विक-चिराग ने क्वार्टरफाइनल में दो गेम में 21-13, 21-13 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
यह भी पढ़े:Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा के शतक ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी