-
Advertisement
Crime: हिमाचल में कुरिअर से पहुंच रहा चिट्टा, पुलिस जांच में खुलासा
Police Action On Drug Smugglers: शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में कुरिअर से चिट्टे (Chitta) भेजने के मामले में अब नया मोड़ आया है। मामले में गिरफ्तार (Arrest) किए गए आरोपियों द्वारा कई बड़े खुलासे किए गए हैं। पूछताछ में शिमला पुलिस (Shimla Police) को पता चला है कि 03 अप्रैल को पंजाब से शिमला शहर के होटल के पते पर भेजे कुरिअर में एक जुराब के भीतर करीब 15 ग्राम चिट्टा अलग-अलग पैकेटों में पैक था। दोनों आरोपियों ने चिट्टे को आपस में बांट लिया था।
मास्टर माइंड का नाम आया सामने
आरोपियों के फोन की जांच के बाद पुलिस के हाथ विदेश के कॉलिंग कोड का एक व्हाट्सएप नंबर और स्कैनर लगा है। अब इसकी जांच के लिए पुलिस साइबर सेल की हेल्प ले रही है। इतना ही नहीं जांच में पूरे मामले के मास्टरमाइंड (Master Mind) का नाम भी सामने आया है। इंटरनेशनल ड्रग तस्कर एवं पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिल्ली निवासी संदीप शाह को पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।
व्हाट्सएप के जरिए नशे का कारोबार
जानकारी के अनुसार, मास्टर माइंड संदीप शाह व्हाट्सएप नंबर के जरिए शिमला में चिट्टा बेचता था। नशे की सप्लाई (Drug Supply) किस जगह और किसे देनी है, इस बात की खबर केवल उसे ही होती थी। 9 अप्रैल को 7.98 ग्राम चिट्टे के आरोपी वीर सिंह और संतोष तो केवल चिट्टे की खेप को उसकी बताई जगह पर रखने का काम किया करते थे और उपरोक्त जगह पर रखे चिट्टे की फोटो खींचकर उसे भेजते थे। अब पुलिस यही मान रही है कि संदीप शाह व्हाट्सएप के जरिए नशे के कारोबार को चला रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, संदीप शाह बीते साल ढली थाना में 33 ग्राम चिट्टे में जेल जा चुका है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है।