-
Advertisement
अवैध दरगाह हटाने गई टीम पर भीड़ का हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल
जूनागढ़। गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ शहर में एक अवैध दरगाह (Ilegal Construction) को हटाने गई नगर पालिका और पुलिस की टीम पर शुक्रवार देर रात भीड़ ने जमकर पथराव किया। इस हमले में एक DSP और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भीड़ ने मौके पर ही कई वाहनों को आग लगा दी।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाटीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज से उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस ने अब तक करीब 180 लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य उपद्रवियों के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
दो दिन पहले ही दिया था नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक, जूनागढ़ (Junagarh) की महानगरपालिका ने 2 दिन पहले मजेवाड़ी गेट के पास बनी एक अवैध दरगाह को हटाने का नोटिस जारी किया था। शुक्रवार की शाम पालिका और पुलिस की टीम इलाके में नोटिस चिपकाने पहुंची थी। नोटिस देखकर लोग भड़क गए। तनाव के हालात देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात था। रात के करीब 9 बजे सैकड़ों की तादाद में लोग दरगाह के पास जमा होकर दरगाह हटाने का विरोध करने लगे। भीड़ ने सड़कें भी जाम कर दीं। पुलिस ने लोगों से सड़कों पर भीड़ न लगाने और जाम खोलने की अपील की, लेकिन इसी दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। एसपी रवि तेजा ने बताया कि पथराव में इलाके के ही एक व्यक्ति की मौत हुई है। संभवत: पथराव के चलते उसकी मौत हुई है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगी।
यह भी पढ़े:मणिपुर फिर सुलगा: भीड़ ने विदेश राज्य मंत्री का घर जलाया