-
Advertisement
आजादी अमृत महोत्सव: क्लीन इंडिया अभियान को बीजेपी नेता सतपाल सत्ती ने दिखाई हरी झंडी
ऊना। आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर आज हिमाचल (Himachal) के ऊना (UNA) जिले में क्लीन इंडिया अभियान (Clean India Program) का आगाज किया गया। जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा और एडीसी डॉ अमित शर्मा सहित नेहरू युवा केंद्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ लाल सिंह कौंडल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Himachal: ऊर्जा के क्षेत्र में आईआईटी मंडी ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, यहां जाने
एनसीसी , एनएसएस व स्काउट्स गाइड्स शामिल
इस अभियान में एनसीसी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, एनएसएस और खिलाड़ियों की चार टुकड़िया बनाई गई। जिनमें एनसीसी को शहर के पुराना बस अड्डा, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स को जीवन मार्केट, एनएसएस स्वयंसेवकों को पीजी कॉलेज ऊना और खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी खेल परिसर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की लॉन्चिंग की है। उन्हीं में से एक यह कार्यक्रम भी है। बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1 से लेकर 31 अक्टूबर तक चलने वाली विशेष मुहिम को लांच किया गाय।
“स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार मानी जाती है। जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए। अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सहभागिता सुनिश्चित करें। स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ अपने घरों को स्वच्छ रखने और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए भी स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा सकते हैं।”- सतपाल सत्ती, बीजेपी नेता व छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page